HIMACHAL NEWS: गौरव सिंह को शिमला के SP का अतिरिक्त कार्यभार,सुक्खू ने खेला जयराम के खिलाफ बड़ा कार्ड अनुशासनहीनता पर सुक्खू सरकार की कड़ी कार्रवाई

Last Updated:

Himachal News ; शिमला गौरव सिंह को शिमला के SP का अतिरिक्त कार्यभार,सुक्खू ने खेला जयराम के खिलाफ बड़ा कार्ड  अनुशासनहीनता पर सुक्खू सरकार की कड़ी कार्रवाई

डीजीपी और एसपी शिमला को हटाया गया है और आईपीएस अशोक तिवारी को डीजीपी का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं आईपीएस गौरव सिंह को एसपी शिमला का अतिरिक्त कार्यभट का जिम्मा सौंपा है। SP गौरव सिंह को यह जिम्मा सौंप कर सुक्खू ने प्रतिपक्ष के नेता जयराम ठाकुर पर कार्ड खेला है। जयराम ठाकुर ने ही गौरव सिंह को अपने निजी कर्मचारी के साथ कहासुनी के कारण कुल्लू SP से हटाया था और उस दौरान जयराम सरकार की किरकिरी हुई थी।

गौरव सिंह एक ऐसे अधिकारी हैं जो स्टीक एवं निर्भीक है। गौरव सिंह किसी राजनीतिक दवाब में न आकर स्पष्टवादी पुलिस अधिकारी है जो सही निर्णय लेते हैं जिसमें पुलिस विभाग को भी गौरव महसूस होता है। गौरव सिंह एक ऐसे अधिकारी है जिनकी पैनी नजर से कोई नहीं बच सकता चाहे वह उनके विभाग का हो या फिर राजनीतिज्ञ हो।

वह जनता के एक अच्छे हितेषी अधिकारी है और जनता को न्याय देने में कोई संकोच नहीं करते। यही कारण है कि वह राजनीतिज्ञों व ऑफ़सरशाही के आंखों में खटकते रहे। लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में अब सुक्खू सरकार को इस काविल अधिकारी की याद आई है।

उधर एससीएस केके पंत को बड़ी जिम्मेदारी दी है और सरकार ने कद्द बढ़ाया है। एसीएस होम व राजस्व इत्यादि विभाग मिले