44.920 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित पंजाब का युवक गिरफ्तार

Published On:

तुफान मेल न्यूज, मनाली

कुल्लू द्वारा 25 मई को गुप्त सूचना के आधार पर नियमानुसार एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया । मनाली कोर्ट परिसर के पीछे गोंपा रोड स्थित एक मकान में दबिश दी गई, जहाँ एक युवक किराये पर कमरा लेकर रह रहा था ।

दबिश के दौरान युवक के कब्जे से *44.920 ग्राम चिट्टा (हेरोइन)* बरामद की गई। आरोपी की पहचान संदीप सिंह (26 वर्ष) पुत्र स्वरूप सिंह, निवासी जबोवाल, डाकघर भेगोनाल, तहसील पुलाथ, जिला कपूरथला (पंजाब) के रूप में हुई है ।

उक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत अभियोग पंजीकृत करकेआरोपी को हिरासत में लेकर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है । साथ ही, बरामद नशे की खरीद-फरोख्त से संबंधित आपराधिक नेटवर्क और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान हेतु गहन जांच जारी है ।