तुफान मेल न्यूज, मनाली
पुलिस थाना मनाली की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अलेउ में एक रिहायशी मकान में धरातल मंजिल में रह रहे किरायेदार अक्षय उर्फ सुखी (29 वर्ष) पुत्र बंसी लाल गांव पीपली डाकघर डरबार तहसील सरकाघाट जिला मंडी व राकेश कुमार उर्फ रतनु (31 वर्ष) पुत्र अशोक कुमार गाँव व डाकघर बडोह तहसील बडोह जिला कांगड़ा के कमरे में दबिश दी तथा कमरे की तलाशी के दौरान 11.290 चिट्टा/ हेरोइन बरामद की गई है।

उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21,29 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।