नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन ने गगरेट के पत्रकार पर FIR दर्ज होने की घोर निंदा की
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू । नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने कहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोंटने के प्रयास किए जा रहे हो तो एक पत्रकार चुप कैसे बैठ सकता है।

धनेश गौतम ने गगरेट उपमंडल के वरिष्ठ पत्रकार पर पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की न केवल कड़ी निंदा की है, बल्कि इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि जब सच्चाई लिखने वालों को डराया जाने लगे, तो समझ लीजिए कि लोकतंत्र की जड़ें हिलाने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता कोई पेशा नहीं, जनता की आवाज है। पत्रकार समाज की आंख, कान और जुबान हैं। अगर इन्हें ही बंद करने की साजिश रची जाएगी, तो जनता तक सच कैसे पहुंचेगा ?

उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार पर मनगडंत आरोपों में दर्ज एफआईआर को दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद खतरनाक परंपरा की शुरुआत करार दिया है और उसे शीघ्र रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस दिन पत्रकार की कलम डर गई, उस दिन लोकतंत्र का जनाजा उठ जाएगा।

नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम, बरिष्ठ उपाध्यक्ष श्लेष सैनी, उपाध्यक्ष विजय कुमार,महासचिव किशन श्रीमान,सचिव गफूर खान,सह सचिव रमेश कंवर,नवल चौहान,संगठन मंत्री अरुण नेगी,लियाकत अल्ली,कार्यालय सचिव संतोष धीमान,सुरेश शर्मा,मंडी जिला के प्रभारी मनोज गर्ग,नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के चंबा के प्रधान सुरजीत सिंह एवं पूरी कार्यकारिणी,कुल्लू जिला के प्रधान राजेश शर्मा एवं पूरी कार्यकारिणी, ऊना जिला के प्रधान अश्वनी शर्मा एवं पूरी कार्यकारणी, बिलासपुर के प्रधान विजय एवं पूरी कार्यकारिणी,जिला किन्नौर के प्रधान सुरेंद्र नेगी एवं पूरी कार्यकारिणी,सिरमौर विजयेंद्र गौतम एवं पूरी कार्यकारिणी,हमीरपुर के जितेंद्र ठाकुर एवं पूरी कार्यकारणी,कांगड़ा जिला के प्रधान सन्नी महाजन एवं पूरी कार्यकारणी,सोलन के प्रधान ज्ञान सुमन एवं पूरी कार्यकारिणी ने गगरेट के एक पत्रकार पर खबर लिखने के आरोप में FIR दर्ज करने पर घोर निंदा की है।