जगातखाना में बादल फटने से आई बाढ़ से 60 लाख रुपए की क्षति,राजस्व मन्त्री जगत सिंह नेगी ने जगातखाना में बाढ़ से हुए नुक्सान का लिया जायजा

Spread the love

बोले,सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर सम्भव मदद करेगी
तूफान मेल न्यूज,निरमंड। निरमंड उपमंडल के जगातखाना में आज राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास व जन शिकायत निवारण मन्त्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार सांय जगातखाना के दो नालों में अचानक आई बाढ़ से हुए नुक्सान का आज मौके पर पहुंच कर व्यापक जायजा लिया ।


इस दौरान राजस्व मन्त्री ने बताया कि अचानक आई इस बाढ़ से लगभग 60 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।बाढ़ में बहकर 9 गाड़ियां पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं तथा 13 गाडियों को आंशिक रूप से नुक्सान पहुंचा है। इसी तरह 9 मकानों व 5 दुकानों में रखे सामान को भी भारी नुक्सान पहुंचा है।उन्होंने कहा कि जगातखाना में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क को यातायात के लिए फौरी तौर पर बहाल कर दिया गया है और मलबे में फंसी गाड़ियों मशीनरियां बुला कर शीघ्र निकालने के निर्देश दिये गये है

और उपमंडलाधिकारी को सम्बन्धित बीमा कंपनियों को मौके पर बुला कर गाडियों के नुक्सान का जायजा लेने के लिए कहा गया है।
इस मौके पर लोगों ने राजस्व मन्त्री से मिल कर उनके गाडियों व मकानों, दुकानों में सामान को हुए नुक्सान की जानकारी दी और सरकार से सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की ।

राजस्व मन्त्री ने आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से मकानों को हुए नुक्सान की भरपाई की जाएगी और गाड़ियों को हुए नुक्सान के लिए सम्बन्धित बीमा कम्पनियों को यहां बुला कर नुक्सान का जायजा लिया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने लोगो से अपील की है कि नदी नालों में कुड़ा करकट न फैंके, जिससे पानी का ठहराव होता है और भारी वर्षा के समय बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है ।
उप lमंडलाधिकारी (ना.) निरमंड मनमोहन सिंह, उपमंडल पुलिस अधिकारी आनी चन्द्र शेखर कायथ,तहसीलदार निरमंड रजत शर्मा,नायब तहसीलदार रामपुर बुशहर सुरेश नेगी, पार्टी के पदाधिकारी प्रताप नेगी भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!