गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल बंजार में PTA की ऐतिहासिक बैठक सम्पन्न

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, बंजार

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल बंजार के प्रांगण में पेरेंट-टीचर एसोसिएशन (PTA) की वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया।

*वाइस प्रेसिडेंट:* छाया ठाकुर- *सेक्रेटरी:* प्रियंका आनंद- *जॉइंट सेक्रेटरी:* कुलदीप सिंह- *कैशियर:* हिमानी शर्मा- *चीफ एडवाइजर:* ममता सागर- *एडवाइजर्स:* सुनीता शर्मा, आरती नेगी, तिलका ठाकुर, अंकिता, बबीता कुमारी प्र प्रेसिडेंट छाया वर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “हम स्कूल के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्र सुरक्षा और तकनीकी उन्नयन हमारी प्राथमिकताएं रहेंगी।” वाइस प्रेसिडेंट छाया ठाकुर ने सामुदायिक भागीदारी पर बल देते हुए कहा, “PTA का उद्देश्य केवल बैठकें आयोजित करना नहीं, बल्कि छात्रों के लिए ठोस पहल करना है।”

प्राचार्या पूजा पुरोहित ने नई टीम को बधाई देते हुए कहा, “पिछले वर्ष हमने शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इस वर्ष हम ‘डिजिटल एजुकेशन’ और ‘स्किल डेवलपमेंट’ पर विशेष ध्यान देंगे।” कैशियर हिमानी शर्मा ने वित्तीय पारदर्शिता और छात्र कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

सीएमडी मणिलाल पुरोहित ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की।आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए नई योजनाएंइस अवसर पर स्कूल प्रशासन ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की, जिसमें डिजिटल क्लासरूम का विस्तार और छात्र सुरक्षा उपायों को मजबूत करना शामिल है। बैठक का समापन सभी उपस्थित सदस्यों के लिए चाय-नाश्ते के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!