ऋ शव शर्मा, आनी:- आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र सिंह ने रविवार को बाढ़ प्रभावित स्थल जगातखाना,ब्रौ व थाचवा का दौरा किया और बादल फटने से हुई क्षति का जायजा लिया।

उन्होंने इस दौरान प्रभावित लोगों से मुलाकात कर, उन्हें ढाढस बंधाया और वर्षा के दिनों में नदी नालों से दूर रहकर एतिहात् बरतने का आहवान किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सांत्वना देकर उनका दुख-दर्द सांझा किया और उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया

। विधायक ने कहा कि प्राकृतिक आपदा जैसी घटनाएं, बहुत ही हृदय बिदारक् हैं। जिसमें जान माल जैसी अनहोनी घटनाएं घटित होती हैं। अतः ऐसे समय में सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

विधायक लोकेंद्र सिंह ने इस मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए, सड़क, बिजली पानी जैसी सुबिधाओं को जल्द बहाल करने की बात कही। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम निर्मण्ड मनमोहन सिंह, डीएसपी चन्द्र शेखर कायथ, स्थानीय पंचायत की प्रधान शशि कटोच् सहित मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।