तुफान मेल न्यूज, कुल्लू,
देखें वीडियो,,,,,,,
दुर्गा माता मंदिर अखाड़ा बाजार में मंदिर का 28 वां स्थापना दिवस आज शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर मे जिला मंडी से आई पराशर भजन मंडली द्वारा गणेश वंदना के बाद माता का जगराता शुरू किया गया।

दिनेश कुमार व सत्य प्रकाश द्वारा मैया याद तेरी आई दो आंसू बहाने को, आज तेरा जगराता हो मईया, सज धज़ कर बैठी माँ, मंद मंद मुस्काये, तेरे मंदरा जो आया हो महारानी ओ मईया ओ कालका, जाग जवाला माई, आज दिन बड़ा भागा वाला है, आ जाओ माँ दिल घबराये, मै ज़ब भी पुकारू माँ,

तेरा होवे माँ जगराता, तेरा सजा पड़ा है दरबार माए, एक बार माँ आ जाओ, फिर आकर चली जाना आदि भज़न गा कर माहौल को भक्तिमय बना कर उपस्थित श्रद्धालुओ को झूमने पर विवश कर दिया।

इसी उपलक्ष्य मे रविवार संध्या को बडी आरती का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सैकड़ो लोग व महिलाएं दीपक जलाकर बडी आरती मे भाग लेंगी। वहीं रविवार को मंदिर कमेटी के सौजन्य से मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन भी किया जाएगा है। मंदिर कमेटी ने कुल्लू शहर के समस्त लोगों से अनुरोध किया है कि सभी माता के भंडारे का प्रसाद ग्रहण करे।