तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
11 मार्च को थाना मणिकर्ण के अंतर्गत पुलिस चौकी जरी के क्षेत्राधिकार के सरसाड़ी गांव में दो घरों में अज्ञात चोरों द्वारा गहनों एवं नगदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संदर्भ में पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच आरंभ की थी।

अन्वेषण के दौरान उक्त घटना को अंजाम देने में मेहर सिंह उर्फ मेहरू पुत्र उत्तम राम निवासी दलाशनी तहसील भूंतर जिला कुल्लू की संलिप्तता होनी पाई जा रही थी। उपरोक्त व्यक्ति पूर्व में भी कई चोरी की वारदातों में शामिल संलिप्त रहा है तथा घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल भाग जाता था।

कुल्लू पुलिस द्वारा उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी।23.05.2025 को मेहरू उपरोक्त को उसके दो अन्य साथियों ,विक्की बंगाली निवासी भियूली तथा राहुल निवासी सुहड़ा मोहल्ला मंडी के साथ जिला मंडी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान मेहरू के ब्यान तथा विक्की की निशानदेही पर चोरी किए गए सभी गहनों को मंडी से बरामद कर लिया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।