उमाशंकर दीक्षित दलाश (कुल्लू )। खंड आनी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंगश की 12वी कक्षा के बोर्ड का संशोधित परीक्षा का वार्षिक परिणाम सराहनीय रहा है।

आर्ट्स की छात्रा विद्या सुमन ने 446/500 अंक प्राप्त करके स्कूल की ऑल ओवर टॉपर बनी। विद्यालय की शाइना ठाकुर 427 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रही जबकि मुस्कान ने 422 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया ।

इस विद्यालय में आर्ट्स ग्रुप में 68 विद्यार्थियों में से 55 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि 05 विद्यार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है।साइंस ग्रुप में सभी विद्यार्थी सफल रहे ।

पाठशाला के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने 12वी कक्षा के शानदार परिणाम के लिए बच्चों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा परिणाम सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग और परिश्रम का प्रतिफल है। उन्होंने विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी ने भी इस बेहतरीन परिणाम के लिए शिक्षकों को इसका श्रेय देते हुए सभी को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन करके इस उत्कृष्ट परिणाम को अंजाम दिया ।