तुफान मेल न्यूज, केलांग. सर्वकल्याणकारी संस्था समय-समय पर हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आम जनमानस की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करती आ रही है। इसी क्रम में ट्रस्ट द्वारा लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर एक विशेष नि:शुल्क चिकित्सा शिविर दिनांक 31 मई 2025 को ज़िला अस्पताल, लाहौल-स्पीति, केलांग में आयोजित किया जा रहा है।

यह शिविर देश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की देखरेख में संचालित होगा, जिसमें प्रमुख नेतृत्व करेंगे प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राज बहादुर। उनके साथ PGIMER चंडीगढ़ और सरकारी मेडिकल कॉलेज, सेक्टर 32, चंडीगढ़ से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम (हड्डी रोग, हृदय रोग, नेत्र, स्त्री रोग, ई एन टी) रोग और शिशु रोग विशेषज्ञ) अपनी सेवाएँ देंगी।

शिविर के दौरान रोगियों को डॉक्टरों द्वारा सुझाई गई दवाइयाँ और इंजेक्शन नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे। यह चिकित्सा शिविर क्षेत्रीय जनता के लिए एक विशिष्ट स्वास्थ्य अभियान होगा, जहाँ अत्याधुनिक और विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएँ एक ही स्थान पर, वह भी पूरी तरह नि:शुल्क, उपलब्ध होंगी।

हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां पर सुदूर इलाकों में इलाज की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं और संस्था ने यह करीबी तौर पर महसूस किया। यही कारण रहा की संस्था ने निश्चय किया कि प्रदेश के हर दुर्लभ स्थान पर मेडिकल कैंप लगाया जाए और उसके साथ-साथ ही प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में भी समय-समय पर ऐसे मेडिकल कैंप लगवाएं जाते हैं जहां पर पीजीआई के डॉक्टर खुद आकर अपनी सेवाएं देते हैं।

सर्व कल्याणकारी संस्था लगभग दो दशकों से आम जनमानस और जरूरतमंद मरीजों की सेवा करती आ रही है जिसके चलते मरीजों को न सिर्फ मुफ्त दवाइयां बल्कि जो मरीज़ ऑपरेशन करवाने में सक्षम नहीं है उनका भी मुफ्त इलाज और ऑपरेशन पीजीआई चंडीगढ़ से करवाती आ रही है। ऐसा पहली बार होगा कि इतने सुदूर और दुर्लभ इलाके में संस्था निशुल्क मैडिकल कैंप लगाने जा रही है ताकि वहां रहने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिल सके।