तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
स्वास्थ्य विभाग कुल्लू ने रेड रिवन क्लब ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत सीएमओ कुल्लू नागराज पवार ने किया। इस अवसर पर सीएमओ नागराज पवार ने बताया कि जिला में 22 रेड रिवन क्लब है जिसमें 20 क्लब कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह क्लब एडस जैसी लाइलाज बीमारी के बारे में जनता को जागरूक करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हमारे पास जो प्रतिभागी होते हैं उनमें डिग्री कालेज,अन्य कालेज,स्कूल,नर्सिंग कालेज,फार्मेसी कालेज,आईटीआई आदि के छात्र व अध्यापक होते हैं।

उन्होंने कहा कि जिला में वर्तमान में 140 एडस रोगी उपचाराधीन है। उन्होंने कहा कि खुशी इस बात की है कि रेड रिवन कलवों की जागरूकता के कारण एडस रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि जिला में कुल्लू,मनाली व निरमंड में ट्रीटमेंट सेंटर है और इसके अलावा सुंदर नगर में हैं। उन्होंने कहा कि रेड रिवन क्लब रैली के माध्यम से नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सुरक्षित यौन संबधों के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं और इसके अलावा यह भी जागरूकता फैलाई जा रही है कि एडस असुरक्षित यौन संबंधों के अलावा किन-किन कारणों से होता है।

उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि भविष्य में विभाग के प्रयासों से एडस जैसी लाइलाज बीमारी पर नियंत्रण रहेगा।