तुफान मेल न्यूज, कुल्लू. पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने गश्त के दौरान थिचीपाल समीप डमचीण गांव में अवैध रूप से उगाए गए लगभग 5473 अफीम के पौधों को बरामद कर नष्ट किया।

इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।आगे की कार्रवाईउपरोक्त अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

पुलिस टीम ने अपनी कार्रवाई में तेजी दिखाते हुए अफीम की खेती को नष्ट किया और मामला दर्ज कर लिया है।