तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
स्वास्थ्य विभाग कुल्लू द्वारा नेशनल तंबाकू कंट्रोल प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तंबाकू नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सीएमओ कुल्लू नागराज पवार ने बताया कि यह कार्यक्रम 2007-08 में सरकार द्वारा शुरू किया गया था।

उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती है। इसलिए लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम चलाया गया था तथा इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले जिला में 34 फीसदी लोग तंबाकू का सेवन करते थे और वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से यह संख्या घटकर छह फीसदी रह गई है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत सरकार उस पंचायत को 5 लाख का इनाम देती है जो तंबाकू मुक्त है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर इस पर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब से न्यायलय ने आदेश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निशेषद रहेगा तब से सार्वजनिक स्थलों पर अब नामात्र का धूम्रपान होता है और यदि कोई धूम्रपान करते पकड़ा गया तो उसको जुर्माना व सजा का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जिला में जागरूकता अभियान छेड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि जो धूम्रपान व तंबाकू का सेवन करते हैं उन्हें शीघ्र यह आदत छोड़नी चाहिए ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत मेडिकेशन व डी एडिक्शन सेंटर की सुविधा भी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से काफी प्रिंसिपल आए हुए थे लेकिन पुलिस विभाग से किसी कारण कोई नहीं आ पाया जिसके लिए फिर से यह कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग की अहम भूमिका है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने जिला को तंबाकू मुक्त करें और अपनी सेहत का ध्यान रखें।