तूफान मेल न्यूज,मनाली।
देखें वीडियो,,,,,,
https://youtu.be/TIFdmgKIHos?si=ZV0PFIzxocDzznV
कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे पर विंदू ढांक के पास एक तेज रफ्तार कार ने भेड़ पालक और 10 भेड़ बकरियों को कुचल डाला, जिससे भेड़ पालक महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक महेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ कांंडी से कन्याल मनाली जा रहे थे, जब वे विंदू ढांक पहुंचे तो तेज गति से आ रही कार ने उन्हें कुचल डाला। इस हादसे में महेंद्र सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 2 बकरियां घायल हो गयी।

पुलिस ने कार चालक ललित कुमार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत संख्या 66/25 धारा 281,106, 325 वी एन एस के अधीन मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।