तुफान मेल न्यूज, मंडी.
हिमाचल प्रदेश के मनाली जा रही पर्यटकों की एक बस में सुंदरनगर के निकट अचानक आग लग गई, जिससे बस में बैठे पर्यटकों में हड़कंप मच गया। यह घटना सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे सुंदरनगर के पुंघ के निकट हुई।

बस में आग लगने से पर्यटकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। चालक ने किसी तरह बस को फोरलेन के किनारे खड़ा किया और खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। बस में मौजूद 19 पर्यटक सुरक्षित रूप से बाहर निकल आए, लेकिन कुछ पर्यटकों का सामान आग की चपेट में आ गया।

सूचना मिलने पर सुंदरनगर बीएसएल कॉलोनी से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। प्रभारी दिनेश सागर की अगुवाई में दमकल जवानों ने पानी की बौछार कर बस में लगी आग पर काबू पाया। इस बीच सुंदरनगर से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।