तुफान मेल न्यूज, कुल्लू..
कुल्लू जिले के पार्वती मंडल के तहत राऊली बीट में वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देवदार के 37 स्लीपरों के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना गत रात्रि करीब 11 बजे राऊली कैंची के पास घटी, जब वन विभाग की टीम गश्त पर थी।

गश्त के दोरान वन विभाग की टीम ने दो गाड़ियों को रोका गया जिसमें जीप और दूसरी गाड़ी (एचपी 01-9647) थी। जीप में भिन्न-भिन्न आकार के देवदार के 37 स्लीपर बरामद किए गए। वहीं वन विभाग की टीम ने सभी देवदार के स्लीपरो को जब्त कर लिया है। इस दोरान वन विभाग की टीम में वन रक्षक राऊली बीट बुद्धि सिंह, वन रक्षक नंजा बीट पप्पू सोनी, वन रक्षक नरोल बीट बुधराम, वन मित्र राकेश कुमार व वन मित्र डोले राम आदि मौजूद रहे.