विक्की चौहान के नाम रही आनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या

Spread the love

वर्षा ठाकुर.राजेश धालटा. पूनम सरमैक और लोकल कलाकारों ने भी बांधा समा

रिशव शर्मा ,आनी। जिला स्तरीय आनी मेले की दूसरी स्टार नाइट हिमाचल प्रदेश के अलावा देश. विदेश में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके सुप्रसिद्ध लोक गायक विक्की चौहान के नाम रही।

विक्की चौहान के स्टेज संभालने से पहले लोक गायिका वर्षा ठाकुर ने ” कुल्लू वाली शॉल लाई दे….” गोरखिये…” पाता पानो रा….” एक आधिया मंगाई जा रे…”कांडा चुटा कुम्बरो रा…ईसा ग्राइं देया लम्बरा हो….आदि गानों की दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को खूब नचाया वहीं गायक राजेश धालटा ने ” तेरी आखि रा लश्कारा…” गुज़रिये….पूनम सरमैक ने ” लाल पीयूनये सूट साथो सज्जना..घरो री चाबी मेरी भाभिये और एसएमएस चवासी के नाम से मशहूर संजय ठाकुर और श्याम ठाकुर ने ” सुमना र फुला…”तेजू की नाटी सहित कई सुपरहिट गाने गाकर पंडाल में उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया।


जबकि स्टार कलाकार के रूप में स्टेज सम्भालते ही विक्की चौहान ने डाली झूमा…..”चुड़पुरा…” रूमतीये….” तेरे बागों रे सेओ…”रुन्दी लागी रेशमिये…” आपु त चाली तू निरमण्डा लै..आदि एक से बढ़कर एक हिट गाने गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विक्की चौहान ने अपनी इस सांस्कृतिक संध्या के दौरान भारत माता की जय के नारों से दर्शकों में देशभक्ति का भी जज्बा पैदा किया।

वहीं दूसरी सांस्कृतिक संध्या में में आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम यहां तब हंसी खुशी मेले का आनंद उठा रहे हैं. क्योंकि सरहदों पर हमारी सेना दुश्मनों के साथ लड़ रही है। उन्होंने कहा कि मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने में अहम भूमिका निभाता है। इसलिए मेलों को राजनीति से दूर रखना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल स्पिति के पूर्व चेयरमैन अमर ठाकुर. भाजपा मंडल आनी के अध्यक्ष वेद ठाकुर सहित भाजपा मंडल आनी भाजपा युवा मोर्चा की टीम. मेला कमेटी के तमाम पदाधिकारी सदस्य और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!