तूफान मेल न्यूज , कुल्लू
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नं 1 ने बताया की 11 के० वी० लाइनों की मुरम्मत व रख रखाव हेतु 11 के० वी० ढालपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों पोस्ट ऑफिस, रमणीक, लोअर ढालपुर, शोभला होटल, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल व आस पास के क्षेत्रों में दिनांक 10 मई 2025 (शनिवार) को 10:00 बजे से शाम 12:30 बजे तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।