तूफान मेल न्यूज , कुल्लू ।
देखें वीडियो ,,,,,,,,
सहकारिता के युग पुरुष रहे ठाकुर वेदराम मेमोरियल आवार्ड से इस बार प्रदेश की पांच विभूतियों को सम्मानित किया गया,जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही हैं। ठाकुर वेदराम मेमोरियल आवार्ड चयन समिति ने इन अवार्डों की घोषणा पहले ही कर दी थी। भुट्टिको के सभागार में भव्य आयोजन हुआ और सबसे पहले सहकारिता शिरोमणि पुरुष पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर का जन्मदिन केक काटकर मनाया।

इसके बाद ठाकुर वेदराम मेमोरियल अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ। समिति के चेयरमैन रमेश ठाकुर ने सबका भव्य स्वागत किया। इस अवसर इस बार प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में ठाकुर वेदराम मेमोरियल आवार्ड से मनाली के बरिष्ठ पत्रकार,लेखक एवं साहित्यकार एडवोकेट छविंद्र ठाकुर को सम्मानित किया गया।

छविंद्र ठाकुर हिंदी व अंग्रेजी के कई समाचार पत्रों में अपनी लेखनी का लोहा मनवा चुके हैं और वर्तमान में अधिवक्ता के साथ-साथ फ्री लांसर है वे कई भाषाओं व बोलियों के ज्ञाता है। जबकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में ठाकुर वेदराम मेमोरियल अवार्ड से शिमला के तेजतर्रार पत्रकार रणवीर ठाकुर को सम्मानित किया। रणवीर ठाकुर न्यूज़-18 के राज्य विशेष संवाददाता है।

नई उड़ान उभरती प्रतिभा ठाकुर वेदराम अवार्ड से जिला कुल्लू की खराहल घाटी की नीता राणा को सम्मानित किया गया। नीता राणा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खो-खो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। नीता राणा अंर्तराष्ट्रीय खो खो खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड चैम्पियन भारतीय टीम की हिस्सा रह चुकी हैं। वहीं लोक संस्कृति के क्षेत्र में ठाकुर वेदराम मेमोरियल अवार्ड से प्रसिद्ध लोक गायिका लीला ठाकुर को अवार्ड दिया गया। लीला ठाकुर सराज घाटी से तालुक रखती हैं और पारंपरिक गीतों को अपनी मधुर आवाज देकर लोक संस्कृति को जिंदा रखने में अहम भूमिका निभा रही है। वहीं समाजिक उत्थान ठाकुर वेदराम मेमोरियल अवार्ड से सैंज घाटी की निशा ठाकुर को सम्मानित किया गया।

निशा ठाकुर बीएसई नर्सिंग है और पिछले सात वर्षों से स्लम एरिया को बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा निस्वार्थ रूप से उठाया है। मजबूर व असहाय बच्चों को उनके घर द्वार पर शिक्षा प्रदान करवाई जा रही है। यह सम्मान समारोह भुट्टिको के सभागार में पूर्व मंत्री एवं सहकारिता के शिरोमणि पुरुष सत्य प्रकाश ठाकुर के जन्मदिन अवसर पर आयोजित हुआ। सम्मान समारोह से पहले पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर का जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह पुरस्कार हर वर्ष प्रदेश भर की विभूतियों को प्रदान किए जाते हैं। ठाकुर वेद राम मैमोरियल सोशल, कल्चरल, वैलपेयर एंड एन्वायरनमैंट सोसाईटी भुट्टि कालोनी कुल्लू हिमाचल प्रदेश द्वारा

बर्ष 2010 से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी भव्य समारोह में प्रदेश भर की विभूतियों को सम्मानित किया गया। चयन समिति के सदस्य धनेश गौतम व शालिनी रॉय भारद्वाज ने बताया कि इस अवार्ड से अभी तक प्रदेशभर के 32 पत्रकारों,15 समाजसेवी,15 लोक संस्कृति व 15 उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर भुट्टिको के पूर्व एमडी ब्रह्मा स्वरूप ठाकुर,वाइस चेयरमैन रोहित ठाकुर,शिवानी ठाकुर,दिनेश ठाकुर,अनुज ठाकुर सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।