एक हजार से अधिक पद खाली, 1500 आवेदक तैयार; चयन आयोग से परीक्षा कराने की अपील
ऋषव शर्मा, आनी एलडीआर क्लर्क भर्ती को लेकर सरकार द्वारा ढुलमुल रवैया अपनाने से राज्य सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी संगठन में असंतोष है। संघ का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा जुलाई 2022 में एलडीआर क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।

यह भर्ती 20 प्रतिशत कोटे के तहत होनी थी। इसमें सचिवालय सहित सभी सरकारी विभागों के नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, जिन्होंने 5 साल की सेवा पूरी कर ली है, आवेदन कर सकते थे।आयोग ने 17 दिसंबर 2022 को 509 आवेदकों को परीक्षा केंद्र और रोल नंबर जारी किए।

परीक्षा 29 दिसंबर 2022 को होनी थी। लेकिन 26 दिसंबर 2022 को अन्य परीक्षाओं में कोताही बरतने के कारण सरकार ने आयोग को भंग कर दिया। इससे एलडीआर क्लर्क भर्ती सहित अन्य परीक्षाएं रुक गईं।अब सीमित सीधी संगठन ने सरकार से मांग की है कि नवगठित राज्य चयन आयोग के माध्यम से एलडीआर क्लर्क और जेओए आईटी की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू की जाए।

का कहना है कि प्रदेश भर से करीब 1500 आवेदन आने की संभावना है। सचिवालय सहित अन्य विभागों में एलडीआर क्लर्क और जेओएआईटी के 1000 से अधिक पद खाली हैं।संगठन का तर्क है कि अगर 200-300 पदों की भर्ती की जाए तो सरकार पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। क्योंकि पात्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन पहले से ही क्लर्क के बराबर है। उन्हें सिर्फ विभागीय परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट पास करना है।