ऋषव शर्मा,आनी – आनी विधानसभा क्षेत्र में कौशल विकास योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को पिछले 6 महीनों से भत्ता नहीं मिल रहा है, जिससे वे गंभीर आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं।भाजपा आईटी विभाग मंडी संसदीय क्षेत्र के संयोजक आशीष शर्मा ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार की नाकामी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के हितों व भविष्य से खिलवाड़ करने का प्रयास कर रही है।कौशल विकास भत्ता योजना युवाओं के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, लेकिन पिछले 6 महीनों से इन योजना के तहत भत्ते का भुगतान नहीं होने से युवाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार को तत्काल इस स्थिति को सुधारना चाहिए, ताकि युवाओं को उनका हक मिल सके और उनकी कठिनाइयों का समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि आनी विधानसभा क्षेत्र में कौशल विकास योजना के तहत लगभग 4300 युवा पंजीकृत हैं। इस योजना के तहत पंजीकरण करवाने वाले युवाओं को हर महीने 1000 रुपए का भत्ता मिलता है।

आशीष ने बताया कि आनी विधानसभा क्षेत्र में दो निजी प्रशिक्षण केंद्र पंजीकृत हैं। इन केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को भत्ते का भुगतान न होने से उनके प्रशिक्षण पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।आशीष शर्मा ने प्रदेश सरकार से कौशल विकास योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को जल्द भत्ते का भुगतान करने की मांग की है ।