देखें वीडियो,,,,,अर्जुन ‘सेव अर्थ’ फाउंडेशन द्वारा खदर गांव में 10 दिवसीय पाइन नीडल हस्तकला प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।

देखें वीडियो,,,,,,

अर्जुन ‘सेव अर्थ’ फाउंडेशन द्वारा सामाजिक चेतना और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। संस्था के निदेशक बृजेश के मार्गदर्शन में खदर गांव, डाकघर खरगा, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू में 01 मई से 10 मई 2025 तक 10 दिवसीय पाइन नीडल हस्तकला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य स्तरीय स्किल डेवलपमेंट मास्टर ट्रेनर कविता देवी के कुशल नेतृत्व में संचालित हो रहा है।

कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय महिलाओं को पाइन नीडल (चीड़ की पत्तियों) से हस्तशिल्प उत्पाद बनाने की कला सिखाई जा रही है, जो एक कठिन लेकिन रचनात्मक कार्य है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 15 महिलाएं इस कार्य में न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रही हैं।

फाउंडेशन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में इसी प्रकार के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को कौशल प्रदान कर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

यह प्रयास ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। संस्था द्वारा किया जा रहा यह नवाचार न केवल रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवा रहा है, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!