तुफान मेल न्यूज,कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,




बीसीसीआई ने कुल्लू में आईपीएल लाइव देखने के लिए फैन पार्क किया स्थापित तीन मैचों का लाइव उठा पाएंगे लुत्फ:दानवेंद्र सिंह
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। बीसीसीआई ने कुल्लू में आईपीएल मैचों को लाइव देखने के लिए एक विशाल फैन पार्क स्थापित किया है। यहां कुल्लू के पांच हजार से अधिक दर्शक आईपीएल के तीनों मैचों को लाइव देख पाएंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक दानवेंद्र सिंह ने यहां एक प्रेस वार्ता में दी। इस दौरान उनके साथ बीसीसीआई के फैन पार्क मैनेजर सत्य पाल निकाड़े भी उपस्थित रहे। उन्होंने जानकारी दी कि दर्शक तीनों मैचों को फ्री में देख सकते हैं और इस फैन पार्क में पहले से कहीं बड़ा, जुनून भरा और दिलचस्प आईपीएल होगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क में धमाल फैन्स करेंगे। सीटियां बजाना, चीयर करना, फेस पेंटिंग, शोर मचाना, पागलपंथी, क्रेजी स्टंट,सबसे क्रेजी फैन्स क्रिकेट के खेल, खिलाड़ियों, पसंदीदा टीमों पर प्यार लुटाएंगे और भी बहुत कुछ होने वाला है। उन्होंने बताया कि यह फैन पार्क्स देश के 50 शहरों स्थापित किए जा चुके हैं और कुल्लू में दूसरी बार यह पार्क स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि जायंट स्क्रीन पर हर रोमांचक पल कैप्चर करने के साथ प्रत्येक वेन्यू लाइव एक्शन दिखाएगा ताकि फैन्स को स्टेडियम की तरह मैच देखने का आनंद मिले। इस पार्क में इंट्री फ्री है इसलिए एक भी फैन मिस नहीं करने वाला है। म्युजिक, मर्चेंडाइज, फूड स्टाल, मजेदार पेय और आईपीएल के ऑफिशिल स्पांसर भी कुछ मजेदार एक्टिविटी करेंगे और मस्ती और एक्साइटमेंट दोगुना हो जाएगा। एक साथ इतनी मस्ती होगी, तो फैन्स को लगेगा कि वे स्टेडियम में बैठ कर अपनी-अपनी टीमों को चीयर कर रहे हैं। रोमांच और एक्साइटमेंट का तड़का लगाने के लिए फैन पार्क के विजिटर अपनी फेवरीट टीम, खिलाड़ी या क्रिकेट के खेल पर सच्चा प्यार लुटा कर यह दिखा सकते हैं कि क्या होता है फैन मोमेंट। उन्होंने कहा कि उम्मीद है इस सीजन फैन पार्क में देशभर में 10 लाख से अधिक क्रिकेट फैन आएंगे और धमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि बाउंड्री लगते, हैट्रिक बनते और स्पिन होते सब देख पाएंगे। उन्होंने कहा कि शनिवार को 6:30 बजे गेट खोलकर एंट्री शुरू होगी जबकि रविवार को दो मैच होंगें। उन्होंने बताया कि सभी को हैंड बैंड दिए जाएंगे जिसका एक हिस्सा बॉक्स में डालना होगा और तीनों दिन मैचों में एक एक लक्की ड्रा निकाले जाएंगे और विजेताओं को टी शर्ट दी जाएगी।