जीवन में अनुशासन सर्वोपरि – डॉ. विजय सिंह आईएएस

Spread the love


रिशव शर्मा,आनी:- आनी स्थित पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में माई स्कूल माई प्राइड योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पाठशाला के पूर्व छात्र भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी उपायुक्त( राजस्व) कानपुर उत्तर प्रदेश डॉ. विजय सिंह बतौर मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता शामिल हुए ।

डॉ. विजय ने अपनी जमा दो की पढ़ाई वर्ष 2005 में पीएम श्री विद्यालय आनी से पूर्ण की थी । इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान, एस एमसी अध्यक्ष रमेश कुमार तथा पाठशाला प्रशासन ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया । पाठशाला के उप प्रधानाचार्य एवं विजय कुमार के शिक्षक श्यामानंद ने कक्षा अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि विजय बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि तथा मेहनती स्वभाव के विद्यार्थी थे ।
इस मौके पर डॉ. विजय ने करियर काउंसलिंग में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए ।

डॉ. विजय ने पाठशाला में बिताए अपने अनुभवों को साझा करते हुए भौतिक विज्ञान शिक्षक को विशेष तौर पर याद किया । उन्होंने विद्यार्थियों से अध्यापकों तथा माता पिता का आदर करने तथा मोबाइल के आवश्यकतानुसार कम से कम प्रयोग करने की सलाह दी । डॉ. विजय ने विद्यार्थियों से रोजाना 4 से 6 घंटे पढ़ाई की आदत विकसित करने , प्रतियोगी पुस्तकें पढ़ने तथा समय का महत्व समझने की अपील की । डॉ विजय ने अनुशासन पर बल देते हुए कहा कि जीवन में संघर्ष तथा कड़ी मेहनत से ही सफलता का स्वाद प्राप्त होता है ।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने डॉ. विजय का धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों से उनकी तरह कड़ी मेहनत करते हुए सफल होने की अपील की । उन्होंने पाठशाला गोद लेने तथा पाठशाला पुस्तकालय के लिए पुस्तकें प्रदान करने हेतु डॉ. विजय का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने मंच संचालन किया। पाठशाला का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!