जल शक्ति विभाग लारजी मंडल के ठेकेदारों को एक वर्ष से नहीं मिल रही पेमेंट

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। जल शक्ति विभाग लारजी मंडल के ठेकेदार आजकल लाचार है। एक वर्ष से ठेकेदारों की पेमेंट नहीं हो रही है जिस कारण ठेकेदार परेशानी में है। ठेकेदारों ने बताया कि वे हर दिन विभाग के ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें पेमेंट नहीं दी जा रही है,जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी ठेकेदारों की पेमेंट करने के आदेश दिए हैं।

बावजूद इसके अधिकारी ठेकेदारों की पेमेंट पर कुंडली जमाकर बैठे हैं। ठेकेदारों ने बताया कि जेजेएम योजना के तहत करीब 60 ठेकेदारों ने पाइप लाइन के काम किए हैं और यह योजना केंद्र सरकार की है और केंद्र से ही इसका पैसा आया होता है लेकिन अधिकारी इस धन को रिलीज नहीं कर रही है। जिससे ठेकेदारों में आक्रोश पनप रहा है।

ठेकेदारों ने बताया कि उनको एक वर्ष से अधिक का समय काम करके हुए हैं और लेवर आदि के पैसे देने है लेकिन विभाग को ठेकेदारों की कोई परवाह नहीं। ठेकेदारों ने मांग की है कि शीघ्र उनकी पेमेंट रिलीज की जाए अन्यथा उन्हें कोई अन्य रास्ता अपनाना पड़ेगा।गौर रहे कि जेजेएम योजना, जिसे जल जीवन मिशन भी कहा जाता है, भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है।

इसका उद्देश्य 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल से जल की आपूर्ति करना था। जेजेएम योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण घर में सुरक्षित और नियमित रूप से नल से जल उपलब्ध कराना है, ताकि हर घर में 55 लीटर पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन उपलब्ध हो सके। जल जीवन मिशन 15 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया था।इस योजना का लक्ष्य 2024 तक देश में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल से जल उपलब्ध कराना था। जेजेएम योजना के तहत, ग्रामीण महिलाओं को पानी के लिए दूर-दूर तक नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें समय की बचत होगी। इस योजना के तहत ठेकेदारों ने काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!