तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
अब कुल्लू को भी आई 24 घण्टे में बम से उड़ाने की धमकी



अब कुल्लू को भी आई 24 घण्टे में बम से उड़ाने की धमकी,प्रशासन अलर्ट
कुल्लू। अब कुल्लू को भी 24 घण्टों के अंदर बम से उड़ाने की धमकी आ गई है। यह धमकी जिला प्रशासन की मेल पर आई है और इसके बाद प्रशासन अलर्ट पर आ गया है। प्रशासन ने बताया कि सभी ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिली है, जिसमें जिला कुल्लू के विभिन्न स्थानों, जिनमें सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक स्थान शामिल हैं, को 24 घंटे के भीतर निशाना बनाया गया है। धमकी की गंभीरता को देखते हुए, सभी विभागाध्यक्षों और आवश्यक सार्वजनिक संस्थानों के प्रभारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी अधिकारियों,विभागों व आम जनमानस को कहा है कि घबराएं नहीं सभी कर्मचारियों और आगंतुकों को शांत रहने और दहशत फैलाने से बचने की सलाह दें। जिला प्रशासन से अगले निर्देश मिलने तक भीड़भाड़ वाले या असत्यापित स्थानों पर जाने से बचें। किसी भी आपात स्थिति में निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें और बम निरोधक दस्ते और जांच टीमों को पूरा सहयोग दें।
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि अपने आस-पास किसी भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु की प्रारंभिक जांच करें। ऐसी किसी भी वस्तु को न छुए और न ही हिलाएं। महत्वपूर्ण अभिलेखों और संवेदनशील सूचनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें। लिहाजा पूरा प्रशासन हरकत में आ गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।