तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
देखें वीडियो,,,,,,,,



सरकार की लापरवाही से मलाणा नदी में डूबे दो युवक विधायक को नही परवाह: रेखा गुलेरिया
कहा-डिजास्टर के बाद मलाणा से लेकर भुंतर तक नहीं हुआ किसी भी पुल का निर्माण
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। जिला परिषद वार्ड बरशेणी की जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया ने सरकार व कुल्लू के विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मलाणा में सरकार की लापरवाही से दो युवकों की नदी में डूब कर जान गई है। रेखा गुलेरिया ने यहां पत्रकारों से अनोपचारिक वार्ता में कहा कि कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को जनता की कोई परवाह नहीं है और वे सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें हांफते रहते हैं जबकि धरातल पर कोई भी कार्य नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि डिजार्स्ट के बाद मलाणा से लेकर भुंतर तक किसी भी पुल का निर्माण नहीं हुआ है। जिस कारण अब लोगों को अपनी जाने गंवानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि मलाणा नदी पर पुल का निर्माण हुआ होता तो दो युवकों की जान न जाती। उन्होंने कहा कि यह पुल भी डिजास्टर में बहा था,यदि इसका निर्माण हुआ होता तो दो जाने न जाती। उन्होंने कहा कि मलाणा गांव के लोगों ने स्वयं नदी को आरपार करने के लिए लकड़ी की अस्थाई पुलिया बनाई थी। अब पानी बढ़ गया है और गत दिन इस पुलिया को पार करती बार दो युवक नदी में बह गए और उनकी मौत हो गई जबकि अन्य दो युवक किसी तरह से पुल पार कर जान बचा पाएं हैं। उन्होंने कहा कि यही हाल मलाणा से जरी तक का है। डिजास्टर में सभी गांव को जोड़ने बाले पुल बह गए हैं और लोग व स्कूली बच्चे लकड़ी की डिफियों को पार करने आवागमन कर रहे हैं। अब नदियों का बहाब गर्मी में बढ़ गया है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने हैरानी जताई कि कुल्लू के एमएलए बड़ी-बड़ी फैंकते हैं और अभी तक अपने क्षेत्र के गांवों को पुलों से भी नहीं जोड़ पाए हैं। उन्होंने सरकार व एमएलए से मांग की है कि कृपया इन पुलों का निर्माण किया जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने मलाणा गांव के उन परिवारों के प्रति भी संवेदना प्रकट की है जिनके लाडले नदी में बह कर जान गवा चुके हैं।