कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह 10 मई को करेंगे समापन ,प्लॉट चिन्हित कर आवंटन हुआ शुरू
रिशव शर्मा ,आनी आनी वाह्य सिराज क्षेत्र का प्रमुख चार दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेला इस वर्ष 7 मई से 10 मई तक स्थानीय निकाय द्वारा प्रशासन तथा सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों के सहयोग से बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। पिछले लगभग
100 वर्षों पुराना ऐतिहासिक एवं पारंपरिक जिला स्तरीय आनी मेला
क्षेत्र के आराध्य देवता शमशरी महादेव. बयुंगली नाग देवता.देवरी नाग देवता. पनेउई नाग देवता. तथा कुलक्षेत्र महादेव आदि देवताओं के सानिध्य में मनाया जाता है।

. पंचायती राज संस्थाओं और क्षेत्र की जनता के सहयोग से किया जा रहा है। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत आनी के प्रधान लाल सिंह ने बताया कि मेले में डोम और झूले का आवंटन कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि डोम का किराया 7 लाख 5 हजार और झूले का किराया दो लाख में तय हुआ है। इसके अलावा मेला स्थल में प्लॉट आवंटन को लेकर वीरवार से स्थान चिन्हित करने और प्लॉट आवंटन का कार्य शुरु हो गया है।

लाल सिंह ने बताया कि 7 मई को मेले का शुभारंभ आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार करेंगे। जबकि 10 मई को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह मेले के समापन ओर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। प्रधान लाल सिंह ने बताया कि आनी मेले के सफल आयोजन को लेकर 3 मई और 4 मई को बैठकें रखी गयी हैं।

जिसमें 7. 8 और 9 मई की रात को होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के कलाकारों. स्टार नाइट्स के स्टार कलाकारों के अलावा दिन के कार्यक्रमों. शुभारंभ और समापन समारोह के मुख्यातिथि आदि सहित मेले के सफल आयोजन की तैयारियों को अंजाम दिया जायेगा।