तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
लक्ष्मी नारायण सैंज मेला की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह मेला 3 से 7 मई तक चलेगा और इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं और झांकियों का आयोजन किया जाएगा। मेला कमेटी के महासचिव मोहर सिंह ने बताया कि मेला का शुभारंभ 3 मई को एपीएमसी चेयरमैन राम सिंह करेंगे और समापन 7 मई को हिमाचल राज्य मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन बुद्धि सिंह ठाकुर करेंगे।

*मुख्य आकर्षण:*- महिलाओं की महानाटी: नशा निवारण पर जागरूकता के लिए विशेष आयोजन- झांकियां: बाजार से मेला मैदान तक विविध संस्कृति को दर्शाती झांकियां- ओल्ड फैशन शो: लुप्त हो रही संस्कृति को बचाने के लिए प्रतियोगिता- वॉयस ऑफ सैंज: गायन प्रतिभा को निखारने के लिए कार्यक्रम- महिला कबड्डी प्रतियोगिता: नए इवेंट के रूप में शामिल

*सांस्कृतिक संध्याएं:*- 3 मई: दीपक जन देवा स्टार कलाकार- 4 मई: पूनम सर्मेक स्टार कलाकार- 5 मई: कुमार साहिल स्टार कलाकार-
6 मई: रमेश ठाकुर स्टार कलाकार *मेला कमेटी की अपील:

*मेला कमेटी ने प्रशासन, सरकारी और निजी संस्थानों, व्यापार मंडल, महिला मंडल और युवक मंडलों से सहयोग की अपील की है ताकि मेला शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जा सके। मेला कमेटी के प्रधान राजेश शर्मा और महासचिव मोहर सिंह ठाकुर ने बताया कि मेला के सफल आयोजन के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है।