तूफान मेल न्यूज,मणिकर्ण।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मलाणा नदी में दो युवक बह गए हैं। यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है जब मलाणा गांव के दो युवक घर जा रहे थे तो नदी पार करती बार बह गए।

बताया जा रहा है कि मलाणा नदी को पार करने के लिए लकड़ी की अस्थाई ढिफी लगाई गई थी। जिसे पार करती बार यह दोनों युवक बह गए।

जिसमें एक की आयु 19 वर्ष है व दूसरे की आयु 21 वर्ष है। सुवह से ही सर्च ऑपरेशन जारी है और मलाणा डैम का में पानी रोक दिया है ताकि शव आगे न जा पाए। इस बीच 19 वर्षीय इंद्रजीत का शव बरामद कर लिया है

जबकि दूसरे की तलाश जारी है। रेस्क्यू में शामिल छपु नेगी ने बताया कि नदी के तेज बहाब में दूसरे का शव भी नजर आया था लेकिन वह ओझल हो गया और तलाश जारी है।