तूफान मेल न्यूज ,सोलन जिला सोलन पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 8.184 किलोग्राम अफीम और 1.310 किलोग्राम चरस बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नेपाली मूल के दो आरोपियों शंकर बहादुर (38) और शीरजना बुढा (44) से 8.184 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है।

आरोपी अफीम को नेपाल से लाकर शिमला जिला में बेचने की फिराक में थे पुलिस ने आरोपियों को सोलन से शिमला जा रही एक प्राइवेट बस में पकड़ा है. वहीं दूसरे मामले में शिमला और सिरमौर निवासी तीन आरोपियों प्रकाश ठाकुर, रविंद्र शर्मा और राजेश पांडे से 1.310 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी प्रकाश ठाकुर के घर में की गई रेड में भी चरस बरामद की गई है। थाना चोपाल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है