तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
भुट्टिको सहकारी सभा में सिडवी के उद्यम विकास कार्यक्रम के तहत 30 बुनकरों को 90 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर एक विधिवत विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अभिनव प्रताप सिंह सिडवी विकास अधिकारी (चंडीगढ़) मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भुट्टिको के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने की। मुख्य अतिथि का पारंपरिक टोपी और शाल से स्वागत किया गया। 30 बुनकरों को बुनकर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और बुनाई सामग्री प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने नये बुनकरों को प्रशिक्षण कार्यक्रम से हुए लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी

और उन्हें भविष्य में सिडवी द्वारा सूक्ष्म उद्योगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। सभा उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बुनाई प्रशिक्षण से नये बुनकरों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया ताकि कुल्लवी बुनाई कला को संरक्षित कर आगे बढ़ाया जा सके और नये बुनकर तैयार किए जा सकें।

सभा के प्रशिक्षु बुनकरों ने कुल्लवी नाटी डालकर और लोक गानों को गाकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।- कार्यक्रम में सभा के निदेशक मंडल के सदस्य, मुख्य महाप्रबंधक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल नये बुनकरों को प्रशिक्षित किया गया, बल्कि कुल्लवी बुनाई कला को भी प्रोत्साहित किया गया। सिडवी और भुट्टिको सहकारी सभा के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम ने बुनकरों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।