दलाश में कूड़ा संयंत्र का विरोध

Spread the love

महिलाओं ने रोष रैली निकालकर खोला मोर्चा

कहा, देव स्थल दलाश में किसी दूसरी जगह का कूड़ा मंजूर नहीं

रिशव शर्मा ,आनी आनी खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत दलाश के गाँव दलाश की महिलाओं ने सोमवार को पंचायत व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए, दलाश में कूड़ा संयंत्र का कड़ा विरोध किया है। महिलाओं ने इस दौरान बाजार में रैली निकालकर नारेबाजी कर, दलाश में स्थापित कूड़ा संयंत्र में कूड़ा जलाए जाने पर कड़ा एत्रराज जताया।

स्थानीय महिला सुनीता, कृष्णा,
रजनी , रम्भा, रीता सूद, छाया सुषमा, लीला सूद, ओजनी, शंकुतला तथा गीता आदि का कहना है कि दलाश स्थानीय आराध्य देवता जोगेश्वर महादेव की पवित्र स्थली है। यहाँ स्थापित कूड़ा संयंत्र में अत्यधिक कूड़ा जलाए जाने से दलाश का पवित्र वातावरण प्रदूषित हो रहा है।

वहीं वातावरण में प्रदूषण फैलने से स्कूली बच्चों सहित आम लोगों में बीमारी फैलने का अंदेशा भी बना हुआ है। महिलाओं का कहना है कि इस संयंत्र में आनी खंड की दूसरी पंचायतों से भी कूड़ा यहाँ पहुंचाया जा रहा है। जिससे कुड़े का ढेर लगने से यहाँ अवर्णीय गंदगी फैल रही है और लोगों का इधर उधर चलना दुभर हो गया है।

महिलाओं ने इस सम्बन्ध में एसडीएम आनी को ज्ञापन सौंपकर , कूड़ा संयंत्र को दूसरी जगह स्थापित करने की जोरदार मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!