तुफान मेल न्यूज, पतलीकूहल स्मार्ट लैब पतलीकूहल की ओर से रविवार को डोभी तिब्बती कॉलोनी, डोभी में निशुल्क लैब टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 60 लोगों ने बीपी (ब्लड प्रेशर) और शुगर की जांच करवाई। कैंप में स्मार्ट लैब की टीम से रणबीर सिंह, सूरज, नैना और मनीष सक्रिय रूप से मौजूद रहे और जांच प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया।

कैंप के दौरान विशेषज्ञों ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया और नियमित जांच के महत्व पर प्रकाश डाला। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की। स्मार्ट लैब प्रबंधक रणबीर सिंह ने बताया कि हर माह के तीसरे रविवार को विभिन्न स्थानों पर इसी तरह के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे,

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को समय रहते स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सहायता मिल सके। उनहोंने कहा कि पतलीकूहल सीएचसी के समीप स्थित स्मार्ट लैब लोगों को हफ्ते के सातों दिन चौबीस घंटे खुली रहती है।

उन्होंने यह भी बताया कि अगले माह आयोजित होने वाले फ्री कैंप में बीपी और शुगर के साथ-साथ एचबी (हीमोग्लोबिन) टेस्ट भी शामिल किया जाएगा। वहीं स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने स्मार्ट लैब पतलीकूहल की ओर से शुरू की गई इस नई पहल पर उन्हें अपनी ओर से हर संभव सहयोग की बात कही है।