तूफान मेल न्यूज , शिमला
जिला कुल्लू रेडक्रॉस सोसाइटी के नवनियुक्त समन्वयक चंद्रकेश शर्मा ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए गत दिन शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु से मिलकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उन्होंने जिला में रेस क्रॉस सोसाइटी को सुदृढ़ करने तथा बेह्तरीन सेवाएं देने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस मौके पर उनके साथ जिला का प्रतिनिधि मंडल भी शामिल था। चंद्रकेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन पर विश्वास जताते हुए जो दायित्व सौंपा है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा मानवता की सेवा में समर्पित रहेंगे।
\