महिला मण्डलों की महिलाओं ने मूलिंग पुल से सड़क पर पड़े गड्डों को मिट्टी व पत्थरों से भरकर सड़क की मुरम्मत की
तुफान मेल न्यूज, केलांग
देखें वीडियो,,,,,,,
लाहौल की मूलिंग पंचायत के गांव शिपटिंग और बरगुल को जोड़ने वाली सड़क की लोनिवि विभाग ने कोई सुध नहीं ली तो ग्रामीण महिलाओं ने सड़क पर उतरकर स्वयं यह मोर्चा संभाला और

शिपटिंग महिला मंडल और बरगुल महिला मंडल की महिलाओं ने स्वयं मूलिंग पुल से इन तीनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क की मुरम्मत की। महिलाओं ने स्वयं ही सड़क में पड़े गढ्ढों को पत्थर और मिट्टी से भरकर इसे छोटी गाड़ियां के चलने योग्य बनाया।

ग्रामीणों का कहना है कि बर्फबारी के समय भी जब विभाग ने इस संपर्क सड़क को काफी समय तक नहीं खोला था तो गांव के युवकों ने स्वयं सड़क पर उतरकर 4 से 5 किमी की इस सड़क से बेलचों से बर्फ हटाकर इसे बहाल किया था।

महिला मंडल शिपटिंग की प्रधान फुंचोग डोलमा और बरगुल महिला मंडल प्रधान टाशी पालमो ने बताया कि बर्फ पिघले हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन विभाग ने तीन गांव को जोड़ने वाली इस सड़क की कोई सुध नहीं ली। छोटी गाड़ियों के लिए रास्ता बेहद खराब था जिसे महिलाओं ने स्वयं सड़क पर उतरकर ठीक किया है।

महिला मंडल प्रधानों ने आरोप लगाया है कि चुनाव जीतने के बाद लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने एक बार भी मूलिंग पंचायत का दौरा नहीं किया है और न ही ग्रामीणों की समस्याओं को जानने की कभी कोशिश की है। उन्होंने कहा कि सरकार की व्यवस्था परिवर्तन का या अच्छा उदाहरण है कि जिसके चलते अब ग्रामीणों को खुद सड़कें ठीक करनी पड़ रही हैं