तूफान मेल न्यूज,बंजार।
SAHARA द्वारा ग्राम पंचायत शर्ची में 2 दिवसीय जैविक खाद और कीटनाशक कैसे बनाया जाता है का प्रशिक्षण 23 अप्रैल से 24 अप्रैल तक किया गया। प्रशिक्षण में पंच गव्य, मटका खाद और कीटनाशक का प्रशिक्षण दिया गया।

यह प्रशिक्षण पंचायत के 3 वार्डो में किया गया जिसमें स्थानीय महिलाओं, किसानों और महिला मंडल ने भाग लिया। प्रशिक्षण का ज़रूरी सामान SAHARA और PSI देहरादून के सहयोग से किया गया ।

प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक श्री राजेश शर्मिक द्वारा किया गया। PSI देहरादून से सुभाष सिंह रावत ने प्रशिक्षण को शुरू करते हुए जैविक खाद के महत्व को किसानों और प्रतिभागियों को अवगत करवाया।

उन्होंने बताया के अगले कुछ सप्ताह में बन विभाग के सहयोग और दिशा निर्देश के अनुसार फ्लड जोन में दियार और ऐसे घास वाले पौधों का रूप जाएगा जिस से लहासे वाले क्षेत्र को फिर से सुधार किया जा सके।

सहारा के निदेशक राजेंद्र चौहान ने नेचुरल फॉर्मिंग के अंतर्गत लोगों को SAHARA और PSI के सहयोग से किए गए विभिन्न कार्यक्रमों पर किसानों से विस्तृत जानकारी दी गई। चौहान द्वारा प्रशिक्षण के दौरान HIM RRA द्वारा किए जा रहे प्राकृतिक खेती कैसे होनी है और मोटे अनाज जैसे कोदरा , सरायरा, कोनी आदि अनाजों के महत्व पर विशेष जानकारी लोगों तक पहुंचाई । HIM RRA द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों को भी किसानों से साझा किया गया।