तूफान मेल न्युज, कुल्लू
कुल्लू, उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रविश की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों की स्मृति में उपायुक्त कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपायुक्त ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों पर हमले की निंदनीय तथा दुखद घटना बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया। उपायुक्त ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।