देखें वीडियो,,, डॉ. अंबेडकर के विचारों को केवल पढ़ा ही नहीं जाए, बल्कि उन्हें व्यवहार में उतारा जाए:गोविंद ठाकुर

Spread the love


तूफान मेल न्यूज , कुल्लू ।

देखें वीडियो,,,

डॉ. अंबेडकर के विचारों को केवल पढ़ा ही नहीं जाए, बल्कि उन्हें व्यवहार में उतारा जाए:गोविंद ठाकुर
भारतीय जनता पार्टी लाहौल-स्पीति के उदयपुर मंडल के जाहलमा में शुक्रवार को संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजल्वन और बंदे मातरम से किया गया। इस दौरान जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए 26 निर्दोष पर्यटकों और जाहलमा एसबीआई ब्रांच में कार्यरत राकेश कुमार के आकस्मिक निधन को लेकर 2 मिनट का मौन रखा गया। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि वे एक प्रखर अर्थशास्त्री, विद्वान, समाज सुधारक एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा भी थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और देश की जनता को उनके विचारों को समझने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले डॉ. अंबेडकर जयंती कुछ सीमित संस्थाओं तक ही सिमटी रहती थी, लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तबसे अंबेडकर जयंती को वैश्विक स्तर पर मनाया जाने लगा है।

आज विश्व के 120 से अधिक देशों में उनकी जयंती मनाई जाती है, जो उनके विचारों की व्यापकता को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह निर्णय लिया है कि डॉ. अंबेडकर के विचारों को केवल पढ़ा ही नहीं जाए, बल्कि उन्हें व्यवहार में उतारा जाए।
कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया। उन्होंने कहा कि 1951 के लोकसभा चुनावों में स्वयं पंडित जवाहरलाल नेहरू ने वामपंथियों के साथ मिलकर बाबा साहब को हराने के प्रयास किए। 6 दिसंबर 1956 को उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से मुंबई ले जाया गया परंतु हेलीकॉप्टर का बिल तक उनकी पत्नी को थमा दिया गया, जो कांग्रेस की संवेदनहीनता को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने बाबा साहब को चुनाव में हराया, उन्हें कांग्रेस सरकार द्वारा पद्म विभूषण से नवाजा गया, जबकि बाबा साहब को भारत रत्न देने में वर्षों का विलंब किया गया। उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार को समय रहते यह सम्मान मिला, लेकिन बाबा साहब को यह गौरव 1990 में तब मिला जब वी.पी. सिंह की सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के प्रयास रंग लाए।

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश सामाजिक न्याय, समानता और समरसता के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र पर चलकर भाजपा उस भारत का निर्माण कर रही है जिसकी परिकल्पना बाबा साहब ने की थी। जब समाज से भेदभाव समाप्त होगा, तभी 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!