दो माह पूर्व हुई थी शुभम की शादी अब राख में मिला

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर निवासी व्यवसायी शुभम द्विवेदी का गुरुवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि द्विवेदी का शव बुधवार देर रात कानपुर लाया गया और आज सुबह करीब 8.45 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इससे पहले उन्हें सलामी गारद भी दी गई। इस दौरान, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राकेश सचान, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय तथा कई वरिष्ठ पदाधिकारी समेत हजारों लोग मौजूद थे। शुभम के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के जरिए उनके पैतृक गांव हाथीपुर ले जाया गया।मिली जानकारी के मुताबिक, मीडियाकर्मियों के सामने शुभम की पत्नी आशन्या ने दुखद घटना का जिक्र किया और कहा कि आतंकवादियों ने पूछा था कि वे हिंदू हैं या मुसलमान और अगर वे मुस्लिम हैं तो कलमा पढ़ें। जैसे ही उन्होंने बताया कि वह हिंदू हैं, उन्होंने शुभम को गोली मार दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज पीड़ित परिवार से मिले। इस दौरान वह उनके आवास पर शुभम को श्रद्धांजलि दी। द्विवेदी की शादी 2 महीने पहले ही 12 फरवरी को हुई थी। एक ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले शुभम 16 अप्रैल को अपनी पत्नी और परिवार के 9 अन्य सदस्यों के साथ एक सप्ताह की छुट्टी पर कश्मीर गए थे। शुभम पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल हैं। यह हमला कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे भीषण हमलों में से एक है।

बॉक्स:

पहलगाम आंतकी हमले में मारे पर्यटकों का अंतिम संस्कार आज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों का आज गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा है। गुजरात में मृतक पिता यतीशभाई सुधीरभाई परमार और पुत्र स्मित यतीशभाई परमार की साथ में अंतिम यात्रा निकल रही है।वहीं, पुणे में मृतक संतोष जगदाले को बेटी असावरी ने मुखाग्नि दी। ओडिशा के प्रशांत सतपथी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। हजारों की संख्या में भीड़ जुटी हुई है। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में मृतक मधुसूदन राव का अंतिम संस्कार चल रहा है।इनके अलावा जिन मृतकों का आज अंतिम संस्कार होना है, उनमें कानपुर के शुभम द्विवेदी, जयपुर के CA नीरज उधवानी, बिहार के IB ऑफिसर मनीष रंजन, पुणे के कौस्तुभ गणबोटे, बेंगलुरु के मंजूनाथ, इंदौर के सुशील नथानियल, रायपुर के दिनेश मिरानिया और भारत भूषण और गुजरात के तीन मृतक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!