तूफान मेल न्यूज, श्रीनगर।पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सुशील ने अपनी पत्नी को छिपा दिया था और खुद आतंकियों के सामने खड़े हुए। आतंकी हमले पर मृतक सुशील के बेटे ऑस्टिन का बड़ा बयान सामने आया है।ऑस्टिन ने बताया कि आतंकी गोली मारने के बाद सेल्फी ले रहे थे।

वे अपने सिर पर कैमरा लगाकर भी आए थे। वे सबसे पूछ रहे थे कि… मुस्लिम मुस्लिम ? और अगर कोई मुस्लिम होने का दावा भी कर रहा था तो उससे कलमा पढ़वा रहे थे। कलमा पढ़ने के बाद भी नीचे के कपड़े उतरवाकर चेक कर रहे थे।

आतंकी सभी से नाम और धर्म पूछ-पूछकर गोली मार रहे थे। आतंकियों ने मेरे सामने 6 लोगों को गोली मारी थी। ऑस्टिन ने बताया कि चार हमलावर थे। उन सभी की उम्र लगभग 15 15 साल थी। मेरे पिता सुशील से भी कलमा पढ़वाया था।