देखें वीडियो,,,,पहलगाम में हिंदुओं पर हुए आतंकी हमले का आनी में जोरदार विरोध , हिंदू समाज ने मिलकर लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे ,विधायक लोकेंद्र कुमार रहे मौजूद

Spread the love

ऋषव शर्मा,आनी:

देखें वीडियो,,,,,,,

कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं पर हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को आनी में व्यापार मंडल ने प्रातः 10 से 12 बजे तक मार्केट बंद रखी और व्यापारी भाईयों के साथ सभी संगठनों, सभी दलों के सेंकड़ों लोगों ने व्यापार मंडल प्रधान विनोद चंदेल की अगुवाई में संयुक्त रूप से पूरे बाजार में रोष रैली निकालर जोरदार प्रदर्शन किया और ओल्ड बस स्टेंड पर पाकिस्तान का पूतला भी फूंका।

वहीं पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए हिंदुओं की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गयाा। रोष रैली में शामिल लोगों ने घाटी में हुए कृत्य को लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये। इस प्रदर्शन में आनी के युवा विधायक लोकेंद्र कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि पहलगाम में जिस तरह से धर्म पूछ कर 27 निहत्थे. निर्दोष हिंदू नागरिकों को मौत के घाट उतारा गया है.

जिसमें कुच्छेक नव दम्पति भी थे. आतंकियों के इस अमानवीय कृत्य से भारत वर्ष सहित पूरा विश्व चिंतित और स्तब्ध है। लोकेंद्र कुमार ने कहा कि आज हमें एकजुट होकर आतंकी ताकतों से लड़ने की जरूरत है। हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है। लोकेंद्र कुमार ने चेताया है कि क्षेत्र में आने वाले फेरीवालों और अन्य कारीगरों से सतर्क रहने की जरूरत है।

इन लोगों से अपनी बहू, बेटियों महिलाओं को सुरक्षित रखने की जरूरत है, ताकि लव जेहाद की चपेट में न आ सके। विधायक ने अमानवीय कृत्य की घोर निंदा करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आंतकियों की इस नापाक हरकत का कड़ा जबाव देने के लिए जल्द कड़ी कारवाई करने की मांग की है। वहीं व्यापार मण्डल के प्रधान विनोद चन्देल, समाज सेवी रफ्तार ठाकुर, शशि मल्होत्रा, राम सिंह ठाकुर व सुषमा भारद्वाज ने कहा कि इस घटना से हिंदू समाज बुरी तरह से आहत हुआ है।

उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जागृत होने का समय आ गया है। इस दौरान आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार. जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर.व्यापार मंडल आनी के प्रधान विनोद चंदेल. मन्दिर कमेटी आनी के प्रधान वीरेंद्र मल्होत्रा.भाजपा के आनी मंडल अध्यक्ष वेद ठाकुर. पूर्व मंडलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य रफ्तार ठाकुर. समाज सेवा शशि मल्होत्रा. कृष्ण ठाकुर तथा राम सिंह ठाकुर सहित व्यापार मंडल के सदस्यों सहित कई अन्य महिला. पुरूष शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!