तुफान मेल न्यूज, शिमला.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार शाम को प्रशासनिक फेरबदल की एक बड़ी अधिसूचना जारी की, जिसमें 24 एचएएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की गई हैं।

इन बदलावों में 14 उपमंडलाधिकारियों (एसडीएम) के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं, जबकि अन्य अधिकारियों को विभिन्न प्रशासनिक और तकनीकी पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

*नए नियुक्त अधिकारियों की सूची*
*ओशीन शर्मा*: एसडीएम शिमला शहरी- *शिल्पी बेक्टा*: एडीएम कांगड़ा- *मंजीत शर्मा*: एसडीएम शिमला ग्रामीण- *मोहित रतन*: एसडीएम धर्मशाला- *अरुण कुमार*: एसडीएम ज्वाली- *अमित कलथैक*: एसडीएम आनी- *अरशिया शर्मा*: एसडीएम झंडूता- *अकांक्षा शर्मा*: एसडीएम केलांग- *कुलवंत सिंह*: एसडीएम सुजानपुर- *राजेश वर्मा*: एसडीएम सुन्नी- *गोपाल चंद*: एसडीएम कंडाघाट

*पदोन्नति और स्थानांतरण
*राहुल चौहान*: एडीएम हमीरपुर से सहकारी सभा कांगड़ा में अतिरिक्त पंजीयक- *सिद्धार्थ आचार्य*: एसडीएम कंडाघाट से एसी टू डीसी शिमला- *सुरेंद्र मोहन*: एसडीएम कुमारसेन से अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास- *नरेश कुमार वर्मा*: एसडीएम आनी से अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा- *धर्मेश कुमार*: एसडीएम डोडरा क्वार से एसडीएम रोहड़ू (डोडरा क्वार का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा)- *कुलवीर सिंह राणा*: एसडीएम भरमौर से एडीएम भरमौर- *रजनीश शर्मा*: एसडीएम केलांग से जिला पर्यटन अधिकारी मंडी- *संजीव कुमार*: पूर्व एसडीएम धर्मशाला को भरमौर- *नवीन कुमार*: एसडीएम सलूणी से आरटीओ मंडी

*प्रशासनिक बदलाव के मायने*
इस तबादला आदेश के बाद राज्य के प्रशासनिक ढांचे में व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे क्षेत्रीय विकास, सेवाओं की निगरानी, और नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन की संभावनाएं बढ़ी हैं।