तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,,





संविधान खतरे में नहीं,कांग्रेस खतरे में हैं: जय राम ठाकुर
कहा-सुक्खू के पास नेशनल हेराल्ड को देने के लिए पैसे है,गरीब जनता के इलाज के लिए नहीं
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस आज हर जगह यह बोल रही है कि संविधान खतरे में हैं,उन्होंने कहा कि सही मायने में संविधान खतरे में नहीं है बल्कि कांग्रेस खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का कांग्रेस ने सम्मान नहीं किया है बल्कि अपमान किया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के खिलाफ नेहरू ने चुनावी मैदान में प्रचार किया था और उन्हें हराने के लिए हर संभव प्रयास किए थे। यही नहीं उनके शव को दिल्ली से मुंबई ले जाने तक की व्यवस्था कांग्रेस सरकार ने नहीं की बल्कि उनके परिवार बालों को स्वयं निजी हेलीकॉप्टर में शव को ले जाने की व्यवस्था करनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि आज यह सत्य देश के लोगों तक पहुंचाने का समय आ गया है और भाजपा यह कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम राव अंबेडकर के सम्मान में पूरे देश में आयोजन रखे हैं जिसके तहत हर जिला में कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रदेश सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा है कि सुक्खू के पास नेशनल हेराल्ड को देने के लिए करोड़ों हैं लेकिन,गरीब जनता के इलाज के लिए धन नहीं है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की गरीब जनता को अपने इलाज के लिए गहने गिरीबी रखने पड़ रहे हैं। जमीन बेचने को विवश होना पड़ रहा है। लेकिन सुक्खू के पास गरीबों के इलाज को पैसे नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई हिम केयर योजना हांफ गई है और आईजीएमसी व पीजीआई में प्रदेश सरकार इसका धन जमा नहीं कर रही है जिस कारण गरीब लोगों का इलाज नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि मित्रों को खुश रखने के लिए धन है,हेराल्ड को देने के लिए पैसे हैं लेकिन गरीबों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि पांगी की एक महिला का ऑपरेशन आईजीएमसी में होना था और डॉक्टरों ने ऑपरेशन का सामान लिखा तो उस महिला का बेटा अपनी मां के गहने केमिस्ट के पास ले गया कि आप ऑपरेशन का सामान दो और इसके बदले गहने रखो। हालांकि उस केमिस्ट ने गहने नहीं रखे और दवाई आदि सामान यह कह कर दिया कि बाद में दे देना जब पैसे होंगें। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के यह हालात हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हिम केयर कार्ड बने हैं लेकिन कार्ड पर इलाज नहीं हो रहा है। अस्पताल में हमसे कार्ड लेकर 15 से अधिक लोग मिले और कहा कि कार्ड तो है पर इलाज नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का काम एक ही है कि बंद करो। जबसे सत्ता में आई है तब से भाजपा सरकार द्वारा जनहित में शुरू की योजना को बंद करने के अलावा और अन्य कोई कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड का मामला पूरी तरह से भ्र्ष्टाचार का है और यह पूरे देश को पता चल गया है।