युवा फनकार विनेश जोशी के गानों पर झूमे चायलवासी

Spread the love

तूफान मेल न्यूज ,आनी :-श्री खंड महादेव कैलाश पर्वत की गोद में बसे चायल गाँव में सोमवार को बैसाखी पर्व की अंतिम विदाई बड़ी खुशी और धूमधाम से दी गई। पिछले 18 वर्षों से बैसाखी पर्व के विदाई कार्यकम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मां गौरा सांस्कृतिक कला मंच जाओं की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति पेश की गई। कार्यक्रम के शुरुआत में महिला मंडलों की लोकनृत्य नाटी हुई, जिसमें महिला मंडल जुआगी विजेता रही और अन्नपूर्णा स्वयं सहायता समूह ठारला उपविजेता रही। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इसमें तीर्थन वैली बठाहाड़ के बेहतरीन फनकार ज्ञान ठाकुर अंशु ने


अपनी सुरीली आवाज में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। उसके बाद लोकगायक दीप राज, झूना सिंह,ने भी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों को खूब झुमाया । मेले में स्टार कलाकार के रूप में हिमाचल के युवा फनकार विनेश जोशी ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत गाकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर किया। आयोजक नरोतम ठाकुर ने कहा कि अगले वर्ष से कार्यक्रम का स्तर और भी ऊंचा होने वाला है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने शिरकत की। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में दलीप ठाकुर बीडीसी चेयरमैन निरमंड, बेद ठाकुर भाजपा अध्यक्ष आनी, नरोतम ठाकुर भाजपा अध्यक्ष निरमंड , एलआर ठाकुर, सुषमा कटोच,पिंकी विमल,नीना जोशी,प्रेम काली,संगीता नेगी,ओपी ठाकुर, मौन सिंह, पप्पू,सुनील,भूपेंद्र भूपी राम लाल ठाकुर, दलीप, गंगा जोशी सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!