देखें वीडियो ,,,,,,चिट्टा से दूर रहें युवा,चिट्टा तस्करों को पकड़ें :सुभाष चंद्र शर्मा,पिरडी मेले क्रिकेट मैच में रहे मुख्यातिथि

Spread the love

तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू ।

देखें वीडियो ,,,,,

युवा वर्ग के लिए चिट्टा खतरनाक बीमारी है और युवाओं को इस बीमारी से दूर रहना चाहिए। यही नहीं जो युवाओं तक चिट्टा पहुंचा रहा है उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करवाओ। यह बात प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा ने कही।

वे यहां कटियाली मेले के उपलक्ष्य पर डोभी बिहार में युवा शक्ति यूथ क्लब बदाह के क्रिकेट मैच में बतौर मुख्यातिथि युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर युवा क्लब ने क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया।


प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और उनका यहां पहुंचने पर युवा मंडल ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने सभी को मेले की बधाई देते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति व सभ्यता को जिंदा रखे हुए हैं। मेलों में ही हमारी परंपरा व संस्कृति झलकती है। खासकर देव संस्कृति के भी दर्शन होते हैं। इसलिए मेलों की परंपरा को बनाए रखना भी युवाओं का दायित्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!