तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू
देखें वीडियो ,,,,,,
वेदराम अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह के अवसर पर चीफ गेस्ट एनसीडीसी के निदेशक भूपेंद्र मांडवी ने कहा कि भुट्टीको द्वारा जो अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए वह कार्य सराहनीय है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार सहकारिता को बढ़ावा दे रही है और ऐसी सोसायटियों को प्रोत्साहित करती है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा देते हैं और कल सभी सम्मानित लोग अपने-अपने राज्यों व क्षेत्रों में जाकर इसका प्रसार करेंगें। उन्होंने कहा कि एनसीडीसी भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है और उसमें हिमाचल के कुशल बुनकरों को भी सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि भुट्टीको ने कई उतार-छड़ाव देखें हैं और आज पूरे देश व कई देशों को हमारे उत्पादों पर पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि हमने अपने उत्पादों की गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं किया। यही कारण है कि आज हमारे उत्पाद देश-विदेश में प्रसिद्ध है।