कोट भझारी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न

Spread the love

समाजसेवी जालम राम ठाकुर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को भेंट की एक लाख ग्यारह हजार रुपये की राशि

ऋ षव शर्मा ,आनी- आनी उपमंडल में जलोड़ी क्षेत्र के ऐतिहासिक कोट भझारी मंदिर में आगामी 3 मई से शुरू होने वाली श्रीमद्भागवत पुराण कथा से पूर्व सोमवार को भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत ब्राह्मणों द्वारा विधिवत पूजा पाठ व मंत्रोच्चारण और हवन-पाठ के साथ हुई जिसमें क्षेत्र के विद्वानों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवी जालम राम ठाकुर रोपा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और आयोजन की सफलता के लिए अपनी ओर से 1 लाख 11 हजार 111 रुपए की राशि भेंट की।

उन्होंने क्षेत्रवासियों को श्रीमद्भागवत कथा के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मंदिर के कारदार भागे राम राणा. प्रताप ठाकुर. लझेरी पंचायत के पूर्व प्रधान बेली राम ठाकुर और भगवान सिंह ठाकुर ने बताया कि इस सात दिवसीय आयोजन में जलोड़ी क्षेत्र की छह पंचायतें . लझेरी. खनाग. खणी. बटाला. कमांद और कोहिला सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं।


श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ 3 मई को जलयात्रा से होगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। कथा वाचन शिमला के प्रसिद्ध आचार्य डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा किया जाएगा जो अपनी मधुर वाणी और गूढ़ व्याख्या से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव कराएंगे।
इस दौरान 4 से 9 मई तक प्रतिदिन कथा और भंडारे का आयोजन होगा। 9 मई को क्षेत्र के देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया है, जिससे आयोजन की दिव्यता और बढ़ेगी। 10 मई को पूर्णाहुति और देव विदाई के साथ कथा का समापन किया जाएगा। वहरहाल सोमवार को इस भव्य आयोजन का आगाज ध्वजारोहण से हुआ।
इस अवसर पर रामस्वरूप. बुद्धि सिंह राणा. प्रेम सिंह. संजय कुमार. कृष्ण ठाकुर. विक्की ठाकुर. अनूप कुमार. पूर्ण चंद सहित गढ़ की समस्त जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!