तुफान मेल न्यूज, हमीरपुर
हमीरपुर जिले के सुजानपुर थाना क्षेत्र के तहत दाडला पंचायत के भलेठ गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। मिहाड़पुर निवासी 48 वर्षीय महिला संतोष कुमारी लकड़ियां लेने गई थी, जब उसके ऊपर एक पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना रविवार प्रातः करीब 11:00 बजे की है।महिला की पहचान संतोष कुमारी के रूप में हुई है। पेड़ गिरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।महिला की मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।